भेल भोपाल।
जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर में हरितालिका तीज धूमधाम से मनाया जाएगा।,राजधानी के रायसेन रोड के पास पटेल नगर स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिन मंगलवार को हरितालिका तीज बडे धूमधाम से मनाया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से इस वर्ष मंदिर के प्रथम बार पंडित राजेंद्र पलिया द्वारा इको फ्रेंडली माटी के भगवान शिव और माता पार्वती जी की प्रतिमा बनाई गई है। इ
न्हीं प्रतिमा की पूजन विधि विधान से पूजन की जाएगी। रात्रि मे महिलां निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव—माता—पार्वती की पूजा-अर्चना कर पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की करेंगी और अविवाहित युवतियों भी व्रत रख कर इच्छित वर प्राप्ति की कामना की प्रार्थना करेंगी ।
श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी अनीता नामदेव, अर्चना नामदेव एवं मंदिर व्यवस्था समिति के सदस्य अवंतिका, शिखा, शुभ्रा एवं भक्तों ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रतिवर्ष की भांति वर्धमान सिटी, पटेल नगर सिद्धार्थ लेक सिटी एवं आस पास के क्षेत्र से भी अत्याधिक संख्या में महिलां शामिल होंगी। प्रथम प्रहर की पूजन सांय 6 बजे से 9 बजे के बीच में पंडित राजेन्द्र पलिया जी द्वारा मंदिर में उपस्थित सभी महिलाओं को कराई जाएगी।
द्वितीय प्रहर की पूजन रात्रि 9:00 बजे से 12 बजे के बीच में, तृतीया प्रहर की पूजन रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 3 बजे के बीच में, चतुर्थ प्रहर की प्रातः 3:00 से प्रातः 6 बजे के बीच में की जाएगी। मन्दिर के पट दिन भर भक्तों के लिए खुले रहेंगे। आप सभी महिलाएं इस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। यह जानकारी शिवरतन नामदेव अध्यक्ष, श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चेरिटेबल ट्रस्ट ने दी।