भेल झांसी।
सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी बीएचईएल झांसी में निर्माण के जनक भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इकाई प्रमुख रिज़वान फैसल सिद्दीक़ी की उपस्थिति में महाप्रबंधक एनएन रमन ने कारखाने में मुख्य द्वार पर स्थापित विश्वकर्मा जी की प्रतिमा का विधिवत पूजन किया। इसी श्रंखला में कारखाने की विभिन्न कार्यशालाओं में भी इस वर्ष की विशेष थीम “5—एस” (छंटाई, सुसज्जित व्यवस्था, स्वच्छता,मानकीकरण एवं स्व-अनुशासन) के आधार पर “5—एस के माध्यम से उत्पादकता में सुधार एवं बर्बादी पर नियंत्रण” ध्येय के साथ सुंदर झांकियां सजाकर पूजा अर्चना की गई।
मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 17 सितम्बर (विश्वकर्मा जयंती) हमारे देश में “राष्ट्रीय श्रम दिवस” के रूप में मनाया जाता है जो कि हमें श्रम के महत्व से परिचित कराने के साथ ही प्रेरणा प्रदान करता है कि हम रचनाधर्मिता एवं सृजनशीलता को अपने जीवन का अंग बनाएं तथा उद्यमी एवं परिश्रमी बनकर कम्पनी, राष्ट्र एवं समाज की उन्नति मे अपना योगदान दें।
यह भी पढ़िए: अनजुमन तरक्की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की
इस उत्सव पर विभिन्न कार्यशालाओं में कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक सजायी गयीं झांकियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सुंदर झांकियों को पुरुस्कार हेतु चिन्हित कर कर्मचारियों का उत्साहबर्धन किया गया। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कर्मचारियों के परिजनों को भेल कारखाने के अवलोकन—भ्रमण हेतु खोला गया, फलस्वरूप बडी संख्या में आम जन समूह ने उत्साहपूर्वक कारखाने का भ्रमण किया एवं भेल के विभिन्न उत्पादों की विनिर्माण प्रक्रिया को साक्षात देखा। इस अवसर पर समस्त महाप्रबंधकगण, विभागों के प्रमुख, वरि. अधिकारी, श्रमिक संगठनों,एसोसिएशनों के प्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ट्रांस्टेक एंड फेव में भगवान विश्वकर्मा की पूजा—अर्चना की गई
गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र व हबीबगंज में भगवान विश्वकर्मा जयंती पर जगह—जगह पूजा—अर्चना की गई। इस मौके पर ट्रांस्टेक एंड फेव फैक्ट्री में भगवान विश्वकर्मा की भव्य पूजा—अर्चना की गई। इस मौके पर भोजन—प्रसादी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में भेल के अधिकारी व समाजसेवी मौजूद थे।

