भेल भोपाल।
जेके रोड पर आदिश फार्मा में क्लोरीन गैस का रिसाव, मचा हड़कंप— नगर निगम, पुलिस, प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे,भेल क्षेत्र के गोेविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में जेके रोड पर स्थित आदिश फार्मा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। बुधवार दोपहर क्लोरीन गैस के रिसाव से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतों की शिकायतें भी सामने आईं।
जेके रोड स्थित गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आदिश फार्मा फार्मा फैक्ट्री है। अचानक इसके केमिकल स्टोर से क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा और गैस फैलने लगी। घटना की सूचना मिलने पर गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। जबकि नगर निगम की फायर ब्रिगेड, पुलिस और बिजली कंपनी का अमला भी मौके पर पहुंचा तक फैक्ट्री से बाहर तक गैस का रिसाव हो रहा था। इस पर कास्टिक सोडा डालकर गैस को न्यूटल किया गया। गैस रिसाव को रोकने की प्रक्रिया में करीब एक घंटा लगा।
यह भी पढ़िए: भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी
क्लोरीन गैस के रिसाव के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दो दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सीएमएचओ, नगर निगम और उद्योग विभाग की संयुक्त टीम से जांच रिपोर्ट मांगी है। एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।