नई दिल्ली ।
भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड की सिफारिश पर यह नियुक्ति की गई है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार अरुण कुमार पाठक को भेल में निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) के पद पर नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्षों तक अथवा सेवानिवृत्ति की आयु तक (जो भी पहले हो) प्रभावी रहेगा।
यह भी पढ़िए: मुख्यमंत्री को भाई दूज का टीका लगाएंगी लाड़ली बहनाएं
इसके साथ ही आदेश में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं का भी उल्लेख किया गया है नियुक्ति अस्थायी आधार पर होगी और केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अधीन रहेगी।
नियुक्त व्यक्ति को सेवा के दौरान केंद्र सरकार की पूर्व अनुमति के बिना किसी अन्य कार्य/नियुक्ति को ग्रहण करने की अनुमति नहीं होगी। नियुक्ति के आदेश 29 अक्टूबर 2025 अथवा पदभार ग्रहण करने की तिथि से लागू होंगे।