भेल, भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के टीजीएम विभाग में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण तकनीकी उपलब्धि दर्ज की गई। महाप्रबंधक एवं इकाई प्रमुख (एचईपी, भोपाल) प्रदीप कुमार उपाध्याय की गरिमामय उपस्थिति में मेसर्स अदानी पावर्स, किर्लोस्कर एवं एनटीपीसी सिंगरौली जैसी प्रतिष्ठित परियोजनाओं के लिए लगने वाले सेगमेंटल स्टेटर पंचिंग (2300 व्यास) हेतु विकसित गैंग स्लॉट डाई टूल को औपचारिक रूप से हस्तांतरित किया गया। यह टूल वरिष्ठ प्रबंधक (टीजीएम) वरूण प्रताप सिंह द्वारा प्रबंधक (प्रेस शॉप) दलीप कुमार पाल को सौंपा गया।

यह अत्याधुनिक टूल प्रेस शॉप की पंचिंग उत्पादकता को लगभग दोगुना करने के साथ-साथ गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार लाएगा। विशेष रूप से, स्टेटर कोर में आवश्यक सात प्रकार की पंचिंग इसी एक टूल से की जा सकेगी — जो उत्पादन प्रक्रिया को अधिक कुशल एवं सटीक बनाएगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक (फीडर्स एवं ट्रांसफार्मर-विनिर्माण, कमर्शियल एवं अनुरक्षण) रूपेश तैलंग, महाप्रबंधक (ईएम) विकास खरे एवं महाप्रबंधक (फीडर्स) एस. ए. डोंगरे विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपाध्याय ने टीजीएम विभाग की टीम की सराहना करते हुए कहा कि विभिन्न परियोजनाओं हेतु आवश्यक टूलिंग की समय पर आपूर्ति बीएचईएल की विश्वसनीयता और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को और मजबूत करती है।
उन्होंने थर्मल प्रोजेक्ट के इस प्रतिष्ठित ऑर्डर में लगे प्रेस टूल के सफल डिज़ाइन एवं निर्माण के लिए विभाग की प्रशंसा की और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर अपर महाप्रबंधक (पीआरएम, टीजीएम एवं एफडीएक्स) वेद व्रत खरे, अपर महाप्रबंधक (एएमई) मुकेश कुमार मरावी, अपर महाप्रबंधक (टीजीएम) भूषण लाल वर्मा, सानीलाल टोप्पो, राजेश टोप्पो, योगेश हिंगे सहित टीजीएम विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

