केसी दुबे भोपाल।
महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में जल्द ईडी पद के साक्षात्कार हो सकते हैं इसके लिये भेल दिल्ली कॉरपोरट तैयारी कर रहा है । संभवत: नवंबर के आखिरी सप्ताह में या दिसबंर में यह साक्षात्कार हो सकते हैं । कंपनी को 14 अफसरों का ईडी बनाना है इसमें जीएम हेड की लिस्ट कुछ ज्यादा ही नाम है । शीर्ष प्रबंधन जीएम हेड को हर हाल में ईडी पद के लिये प्राथमिकता देगा लेकिन इसमें यह भी देखा जायेगा की कौन जीएम हेड जलदी रिटायर हो रहा है ऐसे में उसका पत्ता कटना लगभग तय है । कुछ जीएम भी प्रमोशन की कतार में हैं ।
भेल दिल्ली कॉरपोरेट इस वित्तीय वर्ष और अगले वित्तीय वर्ष के लिये बेहतर परफारमेंस वाले अफसरों के चेहरों की तलाश में है वहीं जीएम हेड बनाकर यूनिटों में काम कर रहे अफसरों का प्रमोशन लगभग तय है । कहा जा रहा है कि जीएम हेड प्रदीप उपाध्याय,रिजवान फैजल सिद्धीकी,रंजन कुमार,दुर्गेशचन्द्र गुप्ता,वैंकट रमन,सुमीत कुमार,वीवी सुब्रमनीयम,पारसार्थी,हरीश कुमार,विनोद कुमार सिंह,अरूणा गुलाटी, उदन शंकर,सुनिल दिवाकर,रमेश कुमार,बेबीलोनी,शंकर नारायण,यतेन्द्र चौहान इस पद के प्रबल दावेदार बताये जा रहे हैं । यह भी माना जा रहा है कि इनमें से कुछ अफसरों के साक्षात्कार के बाद पत्ते कट जायेंगे ।
भेल भोपाल में पांच प्रबल दावेदार
इधर भेल भोपाल में पांच महाप्रबंधक ईडी पद के प्रबल दावेदार बताये जा रहे हैं । इनमें रूपेश तैलंग,विपुल अग्रवाल,जीपी बघेल,विकास खरे और प्रदीप उपाध्याय के नाम शामिल हैं । इनमें से श्री उपाध्याय इस यूनिट के जीएम हेड हैं इसलिये इनका ईडी बनना लगभग तय है । दूसरे नंबर पर महाप्रबंधक रूपेश तैलंग और जीपी बघेल का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है । वहीं महाप्रबंधक विपुल अग्रवाल अगले साल रिटायर होंगे इसलिये इनका ईडी बनना मुश्किल दिखाई दे रहा है । रही बात विकास खरे कि तो उनका नाम भी प्रमोशन की लिस्ट में शामिल हो गया है । कहा जा रहा है कि श्री तैलंग टीसीबी के महाप्रबंधक है और उन्होंने इस विभाग के दो तिमाही उत्पादन में बेहतर परफारमेंस किया है इसलिये उन्हें भी ईडी पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है ।

