भेल भोपाल ।
जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर रायसेन रोड पटेल नगर भोपाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 23 नवंबर दिन रविवार को श्री दादाजी गुरुदेव की 15 वीं पुण्यतिथि मनाई जायेगी। श्री श्री 1008 श्री दादाजी गरूदेव चैरिटेबिल ट्रस्ट की मीटिंग दिन सोमवार को हुई जिसमें उपस्थित हुए। ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन नामदेव, कोषाध्यक्ष अखिलेशश्रीवास्तव, ट्रस्टी शशि कुमार गुप्ता,अनीता नामदेव, अर्चना एवं मंदिर व्यवस्था समिति के सदस्य ग्रिजेश श्रीवास्तव, सर्वेश, हर्ष, आशीष श्रीवास्तव,शुभ्रा, डॉ शिखा, आकांक्षा श्रीवास्तव, एवं भक्त दिव्या शर्मा उपस्थित हुए ट्रस्ट के द्वारा बताया हैं कि इस अवसर पर दिनांक 23 नवंबर दिन रविवार को प्रात 8:00 बजे पंडित राजेंद्र पलिया यजमानों से सभी भगवान की पूजन के बाद श्री दादाजी गुरुदेव(सांईखेड़ा वाले) का प्रात 10-00 बजे से अभिषेक, पूजन, हवन, आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाऐगा।
प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निःशुल्क मुख एवं डेंटल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डॉ रितेश सहगल,डॉ हरप्रीत सहगल, डॉ मोनिका ओड उपस्थित रहेगे दोपहर 12-30 बजे श्री दादाजी दर्शन पत्रिका 16 वें अंक का विमोचन किया जाऐगा। एवं दोपहर 1:00 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाऐगा। इस अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्याओं मे दादाजी के भक्तगण शामिल होगे एवं आप सभी भक्त परिवार सहित उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर मंदिर के पट प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक दर्शन के लिए खुले रहेंगे।

