भेल भोपाल ।
भेल कर्मचारियों की महत्वपूर्ण एवं लंबित मांगों को लेकर आगामी संयुक्त समिति की बैठक शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में हेस्टू (HMS) की ओर से विनोद कुमार बाथम प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित होंगे।
हेस्टू कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में संगठन के समस्त सदस्यों ने विनोद कुमार बाथम को आगामी बैठक हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की।
इसी अवसर पर हेस्टू के महामंत्री हेमंत कुमार सिंह द्वारा संगठन का 17 सूत्रीय मांग पत्र औपचारिक रूप से श्री विनोद कुमार बाथम को सौंपा गया(जिसमे प्रमुख रूप से LNSA,SIP, लेपटॉप, हजार्ड भत्ता, चाइल्ड केयर लीव आदि सलग्न है) ताकि संयुक्त समिति बैठक में भेल कर्मचारियों के हितों, समस्याओं एवं आवश्यक मांगों को प्रभावी रूप से रखा जा सके। बैठक में संजय गुप्ता, सुरेश कुमार लोधी, मो.सलाउद्दीन खान, संतोष कुमार साहू, नरेश सिंह जादौन, प्रकाश बिनवानी, नितिन दुबे, कैलाश मालविया, भूपेंद्र सिंह, नारायण बरखानिया, सुभाष चौहान ,छोटेलाल कोरी, रमेश पटेल, उमाकांत भोले आदि सदस्यों ने मौजूद रहें।
