भेल भोपाल ।
बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) टीयू सिंह एवं बीएचईएल टाउनशिप के मुखिया अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक के नेतृत्व में सम्पदा अधिकारी रमेश चंद्रा के आदेशानुसार बी एच ई एल के बेदखली अमले द्वारा गुरूवार को बरखेड़ा एफ सेक्टर 80 फ़ीट डी आरएम सड़क के समीप पद्भनाभ नगर स्थित बी एच ई एल की ज़मीन पर किये गए अवैध अतिक्रमण कर बनाये गए लगभग 5000 स्क्वायर फ़ीट शेड को तोड़ बेदखली कार्यवाही की गई ।
इस कार्यवाही के दौरान उपमहाप्रबंधक नगर प्रशासन विनोद कुमार प्रधान,बेदखली अधिकारी चंद्रकांत विश्वकर्मा, अभिनव शर्मा, बेदखली प्रभारीप्रवीण पाटिल सम्पदा निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, नसीम एम तानेखान, जितेंद्र पाल सिंह, रामेश्वर सावले, प्रकाश बिनवानी, सत्य नारायण बाथम, मध्य प्रदेश पुलिस एवं भेल का बेदखली व सुरक्षा दस्ता मौजूद था ।
