भेल भोपाल ।
भेल के गोविंदपुरा स्थित चर्च में क्रिसमस महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है अमन मार्टिन (युवा अध्यक्ष ) सेंट जॉन ईएलसी चर्च इन एमपी गोविंदपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रिसमस महोत्सव का आरंभ होने जा रहा है और मसीह समाज के संपूर्ण विश्व के लोग 23 नवंबर 2025 को धन्यवाद रविवार (थैंक्सगिविंग संडे) बहुत उत्साह के साथ मनाने जा रहे हैं इस दिन मसीह समाज परमपिता परमेश्वर को मिलकर के धन्यवाद की भेंट चढ़ते हैं |
Read Also: प्रदेश के संविदा कर्मचारियों ने घन्टी–थाली बजाकर नियमितीकरण की मांग उठाई
क्योंकि परमेश्वर ने इस जगत के लोगों से ऐसा प्यार किया था कि अपने इकलौते पुत्र प्रभु यीशु मसीह को इस संसार में भेज करके मनुष्यों के पापों से छुटकारा,शैतान के साम्राज्य से छुटकारा,मानव जीवन में प्रेम,दया,सेवा और आनंद महोत्सव बनाने के माहौल बनाने के लिए प्रभु यीशु मसीह ने अपने द्वारा से इस दुनिया के स्वार्थी जीवन से ऊपर उठकर मानव सेवा में अपने आप को दिया इसीलिए धन्यवाद की भेंट के साथ धन्यवाद रविवार (थैंक्स गिविंग संडे ) मनाया जाता है ।
प्रथम आगमन का रविवार 30 नवंबर 2025 को होगा यहां से क्रिसमस महोत्सव का आरंभ होता है जिसमें सेवा कार्य विधवा,अनाथ,वृद्ध आश्रम,कुष्ठ आश्रम दरिद्र और असहाय लोगों की सहायता करना उन्हें नए जीवन की आशा का संदेश देना तथा अपने जीवन के महत्व को समझ करके परमपिता परमेश्वर की इच्छा को लोगों तक पहुंचाना यह विशेष कार्य इन दिनों में किए जाएंगे ।
