भेल भोपाल।
भेल भोपाल द्वारा गोविंदपुरा क्षेत्र में स्थित भेल की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए गुरूवार बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। महाप्रबंधक (मा. सं.)टीयू सिंह एवं टाउनशिप के प्रभारी प्रशांत पाठक के मार्गदर्शन में तथा सम्पदा अधिकारी रमेश चंद्रा के आदेशानुसार यह कार्रवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
Read Also: श्री धूनीवाले दादाजी की पुण्यतिथि पर रुद्राभिषेक, हवन और भव्य इको–फ्रेंडली भंडारे का आयोजन
कार्रवाई के दौरान नगर प्रशासन विभाग से उप महाप्रबंधक व्हीके प्रधान, बेदखली अधिकारी अभिनव शर्मा, चंद्रकांत विश्वकर्मा, सम्पदा निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, सत्य नारायण बाथम, रामेश्वर सँवाले, तथा विष्णु पाल सिंह मौजूद रहे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश पुलिस बल, भेल का बेदखली दस्ता एवं सुरक्षा दल भी भारी संख्या में तैनात रहा, जिससे कार्यवाही बिना किसी अवरोध के पूरी की जा सकी। भेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि संगठन की संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी।
