भेल भोपाल ।
हेस्टू एचएमएस (हिन्द मजदूर सभा) के तत्वावधान में होटल ओसियन ब्रिज में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं श्रमिक नेताओं ने व्यापक संख्या में भाग लिया। अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार द्वारा लागू की जाने वाली चार श्रम संहिताओं—वेतन संहिता 2019, औद्योगिक संबंध संहिता 2020, व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संहिता 2020 तथा सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020—के प्रभावों की समीक्षा और श्रमिक हितों की रक्षा हेतु रणनीति तय करना था। अधिवेशन में वक्ताओं ने नई श्रम संहिताओं के उन प्रावधानों पर गंभीर चिंता व्यक्त की, जिनसे श्रमिकों के अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। विशेषकर औद्योगिक संबंध संहिता में छंटनी और बंदी के नियमों में ढील को श्रमिक हितों के विरुद्ध बताया गया।
सामाजिक सुरक्षा के दायरे को मजबूत और विस्तृत करने की मांग भी अधिवेशन में प्रमुख रूप से उठी। प्रतिनिधियों ने कहा कि असंगठित, दिहाड़ी, गिग व प्लेटफॉर्म श्रमिकों को व्यावहारिक लाभ सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट नियम और पर्याप्त वित्तीय प्रावधान अनिवार्य हैं। अधिवेशन में 8 घंटे कार्य दिवस की मौजूदा व्यवस्था को बनाए रखने की मांग करते हुए 12 घंटे कार्य दिवस की अनुमति देने वाले प्रावधानों का विरोध किया गया। वक्ताओं ने कहा कि लंबे कार्य घंटे श्रमिकों के स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन और मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालेंगे।
ट्रेड यूनियनों की मान्यता और सामूहिक सौदेबाजी की प्रक्रिया को जटिल बनाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई गई। प्रतिनिधियों ने कहा कि यूनियनों का कमजोर होना न केवल श्रमिक हितों बल्कि औद्योगिक शांति के लिए भी हानिकारक होगा। अधिवेशन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार से मांग की गई कि श्रम संहिताओं को लागू करने से पहले श्रमिक संगठनों से विस्तृत संवाद किया जाए और आवश्यक संशोधन शामिल किए जाएँ। साथ ही, आने वाले दिनों में देशव्यापी जनजागरण अभियान चलाने की घोषणा भी की गई।
कार्यक्रम में एचएमएस के राष्ट्रीय सचिव मुकेश गालव, मध्यप्रदेश एचएमएस के अध्यक्ष नेम सिंह, कोल एचएमएस के विनय सिंह, हेस्टू एचएमएस के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महासचिव हेमंत कुमार सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित और सुरेश कुमार लोधी, वरिष्ठ सचिव मो. सलाउदीन खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार साहू सहित मध्यप्रदेश की पूरी कार्यकारिणी उपस्थित रहे। अधिवेशन का संचालन हेस्टू एचएमएस के सक्रिय कार्यकर्ता अवधेश सिंह चौहान ने किया। अंत में संगठन की ओर से उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया गया कि एचएमएस श्रमिक हितों की रक्षा के लिए अपने संघर्ष को और अधिक सशक्त रूप में जारी रखेगा।
