10.4 C
London
Friday, December 12, 2025
Homeभेल न्यूज़बीएचईएल की इंजीनियरिंग के क्षेत्र में न केवल देश, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर...

बीएचईएल की इंजीनियरिंग के क्षेत्र में न केवल देश, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान —ईडी  — आईपीएस अधिकारियों ने किया औद्योगिक  दौरा, सुरक्षा पर विशेष सत्र आयोजित

Published on

भेल भोपाल।
बीएचईएल भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) 77 आरआर के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने औद्योगिक इकाई का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान प्रशासनिक भवन में “महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की औद्योगिक सुरक्षा” विषय पर विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। भ्रमण के दौरान आईपीएस अधिकारियों ने बीएचईएल भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रदीप कुमार उपाध्याय से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर टीयू सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), राजेश कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक (एसओएम), तथा  आरिफ अहमद सिद्धीकी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में श्री उपाध्याय ने युवा आईपीएस अधिकारियों को देश सेवा का मार्ग चुनने पर बधाई दी।

उन्होंने कहा कि बीएचईएल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में न केवल देश, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों से संस्थान की उपलब्ध तकनीक और अनुभव का अधिकतम लाभ लेने का आग्रह किया। श्री उपाध्याय ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी के लिए आवश्यक है कि वह लोगों से संवाद बनाए रखे, कड़ी मेहनत करे और ईमानदारी को सर्वोपरि रखे। उन्होंने कहा कि सामाजिक संरचना को समझते हुए राष्ट्रहित में कार्य करना ही सफलता का मार्ग है।

Read Also: सागर में नेशनल हाईवे 44 पर भीषण सड़क हादसा

इस अवसर पर महाप्रबंधक (मा.सं.) टीयू सिंह ने प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत करते हुए बीएचईएल के औद्योगिक, सांस्कृतिक और सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बीएचईएल केवल एक कारखाना नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश और विशेषकर भोपाल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली संस्था है। वहीं, महाप्रबंधक (एसओएम) आरके अग्रवाल ने बीएचईएल भोपाल में निर्मित विभिन्न उत्पादों और सुविधाओं की जानकारी प्रदान की। इसके बाद वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (सीपीएक्स)  मोहित शाह द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया।

Latest articles

बीएचईएल में 3 अफसर बनें जीएम हेड तबादले के साथ प्रभार में बदलाव

नई दिल्ली/भोपाल।बुधवार को भेल दिल्ली कॉरपोरेट ने 16 अफसरों को ईडी बनाकर गुरूवार को...

ईडी ने जब्त की चार करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति

भोपाल ।भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) भोपाल में सहायक ग्रेड-1 किशोर मीणा के खिलाफ प्रवर्तन...

मंत्री विश्वास सारंग का तंज:जिन्हें गाने से परहेज, वे पाकिस्तान चले जाएं

भोपाल ।प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि हिन्दुस्तान में रहना...

भोपाल में फर्जीवाड़े के आरोप में पूर्व बीजेपी नेता गिरफ्तार

भोपाल ।भोपाल की टीटी नगर पुलिस ने बीजेपी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व...

More like this

भेल झॉंसी के इकाई प्रमुख रिज़वान फैसल सिद्दीक़ी बेहतर परफारमेंस के चलते बनें  कार्यपालक निदेशक

भेल झॉंसी।बीएचईएल झांसी के इकाई प्रमुख महाप्रबंधक रिज़वान फैसल सिद्दीक़ी को उनके उत्कृष्ट कार्य...

बीएचईएल भोपाल में नव–पदोन्नत अधिकारियों के लिए छह दिवसीय कार्यक्रम का समापन

भेल भोपाल।बीएचईएल में जून 2025 के दौरान नव–पदोन्नत सहायक अभियंता और सहायक अधिकारी वर्ग...

एजीएम अशोक मल्ल को भेजा टीआरएस

भेल ।भेल भोपाल ईकाई में 11 अफसरों का अंतर विभागीय स्थानांतरण किया गया है...