भेल भोपाल।
बीएचईएल भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) 77 आरआर के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने औद्योगिक इकाई का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान प्रशासनिक भवन में “महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की औद्योगिक सुरक्षा” विषय पर विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। भ्रमण के दौरान आईपीएस अधिकारियों ने बीएचईएल भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रदीप कुमार उपाध्याय से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर टीयू सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), राजेश कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक (एसओएम), तथा आरिफ अहमद सिद्धीकी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में श्री उपाध्याय ने युवा आईपीएस अधिकारियों को देश सेवा का मार्ग चुनने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि बीएचईएल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में न केवल देश, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों से संस्थान की उपलब्ध तकनीक और अनुभव का अधिकतम लाभ लेने का आग्रह किया। श्री उपाध्याय ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी के लिए आवश्यक है कि वह लोगों से संवाद बनाए रखे, कड़ी मेहनत करे और ईमानदारी को सर्वोपरि रखे। उन्होंने कहा कि सामाजिक संरचना को समझते हुए राष्ट्रहित में कार्य करना ही सफलता का मार्ग है।
Read Also: सागर में नेशनल हाईवे 44 पर भीषण सड़क हादसा
इस अवसर पर महाप्रबंधक (मा.सं.) टीयू सिंह ने प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत करते हुए बीएचईएल के औद्योगिक, सांस्कृतिक और सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बीएचईएल केवल एक कारखाना नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश और विशेषकर भोपाल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली संस्था है। वहीं, महाप्रबंधक (एसओएम) आरके अग्रवाल ने बीएचईएल भोपाल में निर्मित विभिन्न उत्पादों और सुविधाओं की जानकारी प्रदान की। इसके बाद वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (सीपीएक्स) मोहित शाह द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया।
