भेल भोपाल ।
भेल भोपाल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति ने बुधवार को भेल कारखाने का निरीक्षण किया । इस निरीक्षण के दौरान नीति आयोग के सदस्य पद्मभूषण विजय कुमार सारस्वत शामिल थे । उनके साथ भेल के चेयरमेन व मेनेजिंंग डायरेक्टर कोप्पु सदाशिव मूर्ति, भेल के डायरेक्टर एमएस रामानाथन ,भेल भोपाल के ईडी पीके उपाध्यया भी साथ थे । नीति आयोग के दल ने भेल कारखाने के निरीक्षण के दौरान कई जानकारियां एकत्रित की । खासतौर पर टीसीबी और हाईड्रो ब्लॉक को देखा । इसके बाद टाउनशिप में स्थित प्रगति दीर्घा का भी निरीक्षण किया ।
Read Also:बीएचईएल भोपाल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई विदाई
इस दौरान कारखाने के प्रशासनिक भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ईडी सहित बीएचईएल के महाप्रबंधगण भी मौजूद थे । बड़ी बात यह है कि कारखाने को आगे बढ़ाने के लिये सवाल—जवाब भी किये गये । साफ जाहिर है कि शीर्ष प्रबंधन सिर्फ भेल भोपाल कारखाने को ही नहीं बल्कि अन्य यूनिटों को भी आगे बढ़ाने के लिये प्रयासरत दिखाई दे रहे हैं ।
