भेल भेापाल।
— भोजपाल सनातनी गरबा महोत्सव दूसरा साल, जम्बूरी मैदान पर सात दिनों तक आराधना
— आधार कार्ड के बिना नहीं मिलेगी भोजपाल गरबा महोत्सव में एंट्री, बॉलीवुड के गाने भी नहीं बजेंगे
24 अगस्त से गुजरात के विशेषज्ञ ट्रेनरों द्वारा प्रतिभागियों को मिलेगा प्रशिक्षण,शारदीय नवरात्रि के मौके पर राजा भोज की नगरी भोपाल में इस बार फिर भोजपाल सनातनी गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। भेल के जम्बूरी मैदान पर आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव में परंपरा और आधुनिकता की झलक दिखाई देगी। गरबा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। 24 अगस्त से गुजरात के विशेषज्ञ ट्रेनरों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
भोजपाल गरबा महोत्सव के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि बीते साल हुए सांस्कृतिक गरबा महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। शहरवासियों की मांग पर इस बार सात दिनों तक आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के लिए तैयारियां और अपना स्थान बुक कराना शुरू कर दिया है। गुजरात के विशेषज्ञ ट्रेनरों द्वारा प्रतिभागियों को गुजराती भवन आनंद विहार स्कूल के सामने, 74 बंगला टीटी नगर और श्री कृष्ण मंदिर विजय मार्र्केट बरखेड़ा भेल में अलग-अलग बैचों में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
सात दिनों तक होगी आराधना, 24 अगस्त से प्रशिक्षण
माता रानी की आराधना के लिए सात दिनों तक गरबा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। 23 से 29 सितम्बर तक आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव के लिए 24 अगस्त से प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। शहर में कई जगहों पर ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए गुजरात से विशेष प्रशिक्षित टीम को बुलाया गया है।
इनाम में मिलेगी, स्कूटी, सोना- चांदी
गरबा महोत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को सोने- चांदी के जेवरात सहित अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रशिक्षण लेकर गरबा करने वाले प्रथम आने वाले प्रतिभागी को एक्टिवा, इलेक्ट्रिक स्कूटी इनाम में दिया जाएगा। विशेष ईनाम में ज्वेलरी, टीवी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सहित प्रतिदिन अन्य ईनाम दिया जाएगा। 1 लाख किलो वॉट के साउंड सिस्टम और म्यूजिकल बैंड पर प्रस्तुति दी जाएगी।
सनातनी गरबा में पहचान पत्र से दी जाएगी एंट्री
जम्बूरी मैदान पर आयोजित होने वाले भोजपाल गरबा महोत्सव में इस साल भी पहचान पत्र दिखाने पर एंट्री दी जाएगी। यह गरबा महोत्सव हिन्दू संस्कृति और संस्कारों से ओत प्रोत रहेगा। ऐसे में गरबे में सनातनी हिन्दू परिवार और बहू बेटियों को ही एंटी दी जाएगी। आयोजकों ने गरबा महोत्सव को लेकर कई नियम तय किए हैं। उनका कहना है कि गरबा कोई इवेंट नहीं है, मां जगदम्बा का अनुष्ठान है। अगर नौ दिन तक अनुष्ठान और पूजा हो रही है, तो इसके लिए जो नियम होंगे, वह सभी को मानने चाहिए। गरबा के लिए फूहड़ और अश्लीलता फिल्मी गाने नहीं बजेंगे। माता रानी की भक्ति गीतों पर ही गरबा आयोजित होगा।