केसी दुबे, भोपाल
बीएचईएल में फ़िर गहराया थ्रिफ्ट विवाद शनिवार शाम थ्रिफ्ट सोसायटी के अध्यक्ष ने बोर्ड की मीटिंग सोसायटी में नीचे उतरकर थ्रिफ्ट के पांच डायरेक्टरों के साथ नए पदाधिकारियों की घोषणा कर डाली। मीडिया के सामने उपाध्यक्ष निशांत नंदा और सचिव किरण धामने के नामों की घोषणा कर दी। इस घोषणा के बाद भेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया में बयानबाजी शुरू हो गई तो दूसरे नाराज पदाधिकारी व डायरेक्टरों ने इसका घोर विरोध कर डाला।
उनका कहना था कि जब हमनें समर्थन वापस नहीं लिया और न ही अविश्वास प्रस्ताव लाए तो नए पदाधिकारी और अन्य संचालकों का समर्थन गैर—कानूनी है जबकि इस मामले में अध्यक्ष अन्य कानूनी प्रक्रिया बाद में करने की बात कह रहे हैं। मामला जो भी हो। अध्यक्ष की घोषणा आगे कई कानूनी बातों को लेकर लड़ाई लंबी खिंच सकती है। अविश्वास प्रस्ताव आएगा की भी नहीं, फ़िर कानूनी मुदृदों से प्रक्रिया लंबी खिंच सकती है। कल से क्या होगा यह देखना बाकी है। यह चर्चा का विषय बना हुआ है।