भेल भोपाल।
माटी गणेश सृजन हेतु कार्यशाला का आयोजन,बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीएचईएल भोपाल में प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण की संकल्पना पर केंद्रित माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण, सर्वेक्षण एवं जागरूकता समिति द्वारा माटी गणेश सृजन हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने मिट्टी के गणेश जी बनाकर सहभागिता की।
कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर कीर्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थी पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरूक होते हैं एवं अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ संजय जैन ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अर्चना जैन, डॉ वर्षा चौहान, डॉ शीला कुमार, डॉ मीता बादल, आरती पटेल आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।