भेल भोपाल।
फीडर विभाग के ब्लॉक-10, प्रेस शॉप में आयोजित एक सादे समारोह में महाप्रबंधक एवं प्रमुख (बीएचईएल भोपाल) प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक(फीडर्स, टीसीबी विनिर्माण, कमर्शियल एवं अनुरक्षण) रूपेश तैलंग और महाप्रबंधक (टीपीटीएन एवं सीईटी) आकाश दानी की उपस्थिती में विभाग के प्रबंधक ब्रजेश कुमार ठाकुर के द्वारा प्रसाद तेलंग, प्रबंधक(टीएमई) को ट्रैक्सन मशीन ग्रुप के टीएक्सएम विभाग के लिए वित्त वर्ष 2025-26 हेतु एसआरजीएम के लिए आरएफसी-4811AZ मोटर एवं आल्टरनेटर सेट की पंचिंग सुपुर्दगी का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
रक्षा क्षेत्र में अपने उत्पादों के विस्तार हेतु बीएचईएल द्वारा RFC-4811AZ मोटर एवं आल्टरनेटर सेट विकसित किया गया है, जिससे भविष्य में एसआरजीएम बनाने के लिए रक्षा क्षेत्र द्वारा आरएफसी-4811AZ मोटर एवं आल्टरनेटर की आपूर्ति के ऑर्डर प्राप्त हों सके।
इस अवसर पर अपरमहाप्रबंधक वेद व्रत खरे, वरि.उपमहाप्रबंधक, मनीष वर्मा, वरि.उपमहाप्रबंधक महेंद्र कुमार सहारे, प्रबंधक मयूर दुबे, प्रबंधक(क्यू.एफ.डी.) जसपाल सिंह, प्रबंधक(एफ.डी.एक्स.) सौरभ सक्सेना और प्रेस शॉप के अन्य वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारीगण—कर्मचारीगण उपस्थित थे।