भेल भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल महारत्न कंपनी का टर्न ओवर 4200 करोड से ज्यादा हुआ है। इस संबंध में दिल्ली कारपोरेट ने कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन कंपनी का टर्न ओवर 27350 करोड रुपए का हुआ है। वहीं 513 करोड रुपए का प्रॉफिट का अनुमान है। कहा जा रहा है कि 28804 करोड रुपए कुल आय हुई है। यह भी खबर है कि कंपनी में 195 लाख करोड की आर्डर बुक पोजिशन है। सूत्र बताते हैं कि भोपाल यूनिट सोमवार को भोपाल यूनिट के टर्न ओवर और प्रॉफिट की घोषणा करेगी। इस संबंध में सोमवार को यूनियनों की बैठक भी बुलाई गई है।