भेल भोपाल
जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब भेल में सहायक अभियंता, सहायक अधिकारी पद पर पदोन्नत होने पर 14 जुलाई को सम्मान समारोह का आयोजन करेगा।
क्लब के महासचिव आरके खरे ने बताया कि वर्ष 2025 में पदोन्नत सहायक अभियंताओं—अधिकारियों का सम्मान समारोह शाम सवा पांच बजे क्लब परिसर में होगा। क्लब के अध्यक्ष और महाप्रबंधक एसके महाजन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।