भेल, भोपाल
बीएचईएल के सभी कर्मचारी गुणता के प्रति प्रतिबद्ध: रामनाथन,बीएचईएल, भोपाल में गुरूवार को एस.एम. रामनाथन, निदेशक (इंजीनियरिंग, अनुसंधान एवं विकास), बीएचईएल ने सभी यूनिटों के गुणता प्रमुखों की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन किया । इस अवसर पर प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक प्रमुख, बीएचईएल, भोपाल, कॉर्पोरेट (गुणता) प्रमुख डी सी गुप्ता एवं जी पी बघेल, महाप्रबंधक (गुणता) उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में बीएचईएल की विभिन्न इकाइयों से तीस गुणता प्रतिनिधियों ने प्रतिभागिता की ।
अपने संबोधन में रामनाथन ने गुणता को संस्कृति के रूप में अपनाने पर ज़ोर दिया । उन्होंने कहा कि किसी भी उत्पाद को डिज़ाइन करते समय सभी हितधारकों जैसे ग्राहकों, विक्रेताओं और कर्मचारियों के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखना चाहिए । उन्होंने जापानी प्रणाली पोका-योके अपनाने पर ज़ोर दिया जो एक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग किसी भी प्रक्रिया में त्रुटियों के रोकथाम के लिए किया जाता है । उन्होंने दोषरहित उत्पाद निर्माण सुनिश्चित करने की आवश्यकता, सभी स्तरों पर निरंतर नई चीज़ें सीखने और संचालकों को और अधिक शिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया ।
साथ ही इस अवसर पर कार्यस्थल पर वस्तुओं के उचित भंडारण एवं बीएचईएल गुणता और परिपक्वता मॉडल’ तथा 5-एस’ पद्धति को अपनाने वाली सर्वश्रेष्ठ इकाइयों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए । श्री उपाध्याय ने बीएचईएल की विभिन्न इकाइयों के सभी गुणता प्रमुखों का स्वागत करते हुए श्री एस.एम. रामनाथन के अद्वितीय नेतृत्व की सराहना की । उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में श्री रामनाथन ने त्रिची और भोपाल दोनों यूनिटों को कॉर्पोरेशन स्तर पर प्रथम स्थान पर पहुँचाने में शीर्ष भूमिका निभाई ।
उन्होंने कहा कि बीएचईएल के सभी कर्मचारी गुणता के प्रति प्रतिबद्ध हैं । उन्होंने इस बैठक का उद्देश्य सहयोगी इकाइयों की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना और अपनाना है ताकि बीएचईएल उत्पादकता और गुणता के क्षेत्र में और अधिक सुधार कर सके । जी.पी. बघेल ने मेज़बान के रूप में प्रतिनिधियों का स्वागत किया । उन्होंने गुणता के मोर्चे पर भोपाल में की जा रही विभिन्न पहलों की जानकारी दी जिनमें तकनीकी सेवा प्रभाग और इकाई के अंतिम उत्पाद परीक्षण समूहों में विश्व स्तरीय परीक्षण सुविधाओं का विस्तार शामिल है ।
यह भी पढ़िए: एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे निरंतर आधार पर प्रोफ़ाइल की जाँच के माध्यम से गुणता, दोषरहित पिनियन और गियर के निर्माण में पहली बार में ही सफलता प्राप्त हो रही है । कॉर्पोरेट गुणता प्रमुख श्री डी.सी. गुप्ता ने 2025-26 के लिए गुणता रोडमैप, गुणता स्वास्थ्य सूचकांक मानदंड, संशोधित ‘बीएचईएल गुणता और परिपक्वता मॉडल’, मूल कारण विश्लेषण, गुणता मंडल और 5-एस को अपनाने पर ध्यान केंद्रित किया ।