भेल भोपाल
भेल नगर प्रशासक को सौंपा ज्ञापन,भेल युवा संगम समिति के पांच सदस्यी प्रतिनिधिमंडल ने भेल के नगर प्रशासक प्रशांत पाठक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि बरखेड़ा पठानी स्थित एफ सेक्टर दशहरा एवं खेल मैदान जो की बाबूलाल गौर जी के नाम से प्रचारित है,यहां हर वर्ष धार्मिक कार्य खेल की गतिविधियां गरीब जनों के शादी विवाह और भी कई कार्य इस ग्राउंड में होते थे,लेकिन भेल मैनेजमेंट के द्वारा इसको लीज पर दे दिया गया है, जिससे यहां के नागरिकों में काफी नाराजगी है।
यह भी पढ़िए: डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन
इसी कारण पिछले दिनों हमारी समिति के द्वारा प्रदेश में मंत्री कृष्णा गौर को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसको मंत्री जी ने बहुत ही गंभीरता से लेते हुए एक पत्र भेल मैनेजमेंट को भेजा, जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए पुनः विचार करने का कहा है। प्रतिनिधि मंडल में समिति के अध्यक्ष केवल मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष रमेश भारती, उपाध्यक्ष नरेंद्र माली, सूरज खेरे एवं सोनू पाटिल उपस्थित थे।