भेल भोपाल
लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती मनाई,भेल क्षेत्र में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती श्रदृधा के साथ मनाई गई। श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने कहा कि जयंती पर हम सब एकत्रित होकर एक महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और देशभक्ति की मिसाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
यह भी पढ़िए: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मियों को वेतन न मिलने पर पहुंचे श्रमिक नेता भेल भोपाल।
उन्होंने “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा” जैसे ओजस्वी नारे से देशवासियों में आज़ादी की अलख जगाई। उन्होंने कहा कि उनका जीवन समर्पण, साहस और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है। तिलक जी ने न केवल अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज़ उठाई, बल्कि भारतीय संस्कृति, शिक्षा और आत्मसम्मान को भी मज़बूती दी।