भेल भोपाल
नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 62 लोगों की जांच, 6 मोतियाबिंद के मरीज मिले,कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा रोड किनारे गोविंदपुरा क्षेत्र में मजदूर वर्ग और उनके परिवारों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया। यह संस्था द्वारा आयोजित 1911वां नि:शुल्क शिविर था।
शिविर में कुल 62 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिसमें से 6 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। इन मरीजों को बेहतर इलाज हेतु संबंधित हॉस्पिटल में रेफर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सीएमसीएडीपी, बीएसडब्ल्यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख फै़याज ने बताया कि समाज सेवा करना उनका उद्देश्य है और जब जरूरतमंदों की मदद करने का मौका मिलता है तो उन्हें अत्यंत प्रसन्नता होती है। उन्होंने कहा कि, “हम सभी से दुआ की गुज़ारिश करते हैं कि यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहे और सभी का आशीर्वाद हमारे साथ बना रहे।”