17.4 C
London
Thursday, July 10, 2025
Homeभेल न्यूज़बीएचईएल ने उत्कृष्टता उत्सव का आयोजन किया, प्रतिभावान कर्मचारियों को एक्सेल पुरस्कार...

बीएचईएल ने उत्कृष्टता उत्सव का आयोजन किया, प्रतिभावान कर्मचारियों को एक्सेल पुरस्कार प्रदान किए

Published on

हरिद्वार।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने अपना वार्षिक बीएचईएल दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया, जहां प्रतिभावान कर्मचारियों को कंपनी के ‘एक्सेल पुरस्कार’ प्रदान किए गए। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय भारी उद्योग व इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर कामरान रिज़वी, सचिव (भारी उद्योग), विजय मित्तल, संयुक्त सचिव (भारी उद्योग), के सदाशिव मूर्ति, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बीएचईएल, निदेशक गण, मुख्य सतर्कता अधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

समारोह में एचडी कुमारस्वामी ने बीएचईएल की विभिन्न इकाइयों के 161 कर्मचारियों से युक्त 31 टीमों को एक्सेल पुरस्कार प्रदान किए। इन पुरस्कारों में उत्कृष्टता पुरस्कार सर्वांगीण उत्कृष्टता के लिए, उत्कृष्ट तकनीकी प्रकाशन पुरस्कार, तकनीकी पेपर, बुकलेट, पुस्तक के प्रकाशन के लिए, अनुसंधान पुरस्कार-अनुसंधान एवं विकास के लिए, ग्राहक संतुष्टि पुरस्कार- ग्राहक संतुष्टि के लिए, उत्पादकता पुरस्कार-उत्पादकता में वृद्धि के लिए, प्रतिबद्धता पुरस्कार–प्रतिकूल परिस्थितियों में भी कार्य के प्रति अनुकरणीय प्रतिबद्धता के लिए तथा समाज सेवा पुरस्कार- समाज को उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार शामिल थे।

बीएचईएल की एक्सेल पुरस्कार योजना एक अनूठी पुरस्कार योजना है जो खेल, सामाजिक या सांस्कृतिक कार्यों आदि में की गई अनुकरणीय उपलब्धियों के अतिरिक्त कंपनी के विकास, लाभप्रदता, ग्राहक संतुष्टि तथा तकनीकी विकास के लिए कर्मचारियों द्वारा किए गए सर्वांगीण उत्कृष्टता और योगदान के सम्मान स्वरूप दिए जाते हैं। इन पुरस्कारों के अंतर्गत प्रत्येक टीम को 35,000 रुपये से 2,40,000 रुपये तक के नकद पुरस्कार के साथ कुछ सुविधाएं दी जाती हैं। इस योजना में पुरस्कार विजेताओं के चयन हेतु एक वृहत आंतरिक जांच प्रक्रिया है तथा पुरस्कार विजेताओं का चयन बाहरी निर्णायक मंडल द्वारा किया जाता है।

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय भारी उद्योग व इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि बीएचईएल प्रत्येक अवसर पर सदैव तत्पर रहा है और सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निरंतर प्रदर्शित करता रहा है। कंपनी अपनी स्थापना के समय से ही राष्ट्र निर्माण और देश की अर्थव्यवस्था में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। श्री कुमारस्वामी ने आगे कहा कि बीएचईएल अपने प्रतिबद्धता और समर्पण के माध्यम से न केवल ऊर्जा और इनफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयासरत है बल्कि रक्षा और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने इसरो के सफल चंद्रयान-3 मिशन में बीएचईएल की महत्वपूर्ण भूमिका की भी सराहना की।

कामरान रिज़वी सचिव (भारी उद्योग) ने कहा कि 2023-24 में बीएचईएल ने लगभग 78,000 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऑर्डर बुकिंग प्राप्त की है। श्री कुमारस्वामी ने बीएचईएल की हिंदी पत्रिका, अरुणिमा का विमोचन भी किया।

Latest articles

जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान

भेल भोपालजूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब...

बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल...

एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया

भेल भोपालएजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया,भेल के अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक...

More like this

जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान

भेल भोपालजूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब...

बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल...

एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया

भेल भोपालएजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया,भेल के अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक...