भेल भोपाल ।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल यूनिट में 24 दिसंबर को नीति आयोग के सदस्य पद्मभूषण विजय कुमार सारस्वत आयेंगे । उनके साथ भेल के चेयरमेन व मेनेजिंंग डायरेक्टर कोप्पु सदाशिव मूर्ति व भेल के डायरेक्टर एमएस रामानाथन भी आयेंगे । वह कारखाने का अवलोकन करेंगे । इस दौरान श्री सारस्वत वीपीडी प्लांट सहित अन्य कुछ ब्लॉकों में भी उद्वघाटन करेंगे ।
Read Also: बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले
सूत्रों की माने तो बीएचईएल के पास 2 लाख करोड़ से ज्यादा के आर्डर हैं । ऐसे नीति आयोग के सदस्य सहित 9 लोगों का प्रतिनिधि मंडल कारखाने में इस बात की जानकारी एकत्रित करेगा कि यह यूनिट आर्डरों को पूरा करने में कितनी सक्षम है । श्री सारस्वत के प्रवास के दौरान भेल के ईडी पीके उपाध्याय,महाप्रबंधक मानव संसाधन टीयू सिंह सहित भेल के तमाम अफसर मौजूद रहेंगे ।
