भेल भोपाल।
विश्राम घाट सुभाष नगर पर पितरों को तर्पण करने के लिए 13 लोगों द्वारा तर्पण किया गया। यह संस्कार सेवा समिति के माध्यम से विगत 10 वर्षों से कराया जा रहा है। इसमें शहर से ग्रामीण क्षेत्र से लोग आते हैं और यह अपने परिवारों की तिथि पर आते हैं।
यह भी पढ़िए: गोंडवाना मातृशक्ति ट्राईबल फाउंडेशन भेल भोपाल में चल रहे विवाद का निराकरण