भेल भोपाल।
भेल के मजदूरों के न्यूनतम वेतन वृद्धि को लेकर सीटू यूनियन द्वारा फाउंड्री गेट पर प्रदर्शन किया गया। सीटू के प्रदेश महासचिव प्रमोद प्रधान एवं भेल के कार्यकारी महासचिव दीपक गुप्ता ने कहा की यदि जल्द ही सरकार ने मजदूरों के बढ़े हुए वेतन को लागू नहीं किया तो प्रदेश के मुख्यमंत्री के बंगले का घेराव किया जाएगा। भेल कर्मचारियों के मुद्दों पर भी दीपक गुप्ता ने कहा की जल्द की कर्मचारियों की भर्ती करने, नाइट एलाउंस बढ़ाने, नई इंसेंटिव स्कीम लागू करने सहित सभी मुद्दों को जल्द की हल करवाया जायेगा। इस अवसर पर लोकेंद्र शेखावत, कुलदीप मौर्य, विनय सिंह सहित कई कर्मचारी शामिल हुए।