16.3 C
London
Wednesday, November 12, 2025
Homeभेल न्यूज़बीएचईएल, भोपाल में मीडिया कर्मियों तथा स्‍टेक होल्‍डर के साथ परिचर्चा कार्यक्रम...

बीएचईएल, भोपाल में मीडिया कर्मियों तथा स्‍टेक होल्‍डर के साथ परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन

Published on

भोपाल,

बीएचईएल, भोपाल के देवी अहिल्‍याबाई हॉल में आज मीडिया कर्मियों तथा अन्‍य स्‍टेक होल्‍डर के साथ एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पी के उपाध्‍याय, यूनिट प्रमुख, बीएचईएल, भोपाल, गौतम मजूमदार, महाप्रबंधक (सीएमजी, पीएमजी, सीसी एवं डीटीजी) तथा अतिरिक्‍त प्रभार (मा.सं.), आर के अग्रवाल, महाप्रबंधक (एसओएम) एवं विनोदानंद झा, अपर महाप्रबंधक (प्रचार एवं जनसंपर्क) इस अवसर पर उपस्थित थे ।

Trulli

श्री उपाध्‍याय ने उपस्थित स्‍टेक होल्‍डर से चर्चा करते हुए वित्‍त वर्ष 2024-25 में भोपाल यूनिट की उपलब्धियों तथा अर्जित लाभ के लिए सभी को हार्दिक बधाई दी । उन्‍होंने तत्‍कालीन कार्यपालक निदेशक श्री एस एम रामनाथन के प्रभावी और कुशल नेतृत्‍व की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट की इस उपलब्धि का श्रेय उन्‍हीं को जाता है । उन्‍होंने आगे कहा कि बीएचईएल, भोपाल आज जिस मुकाम पर पहुंचा है, उसमें समाज के सभी संवर्गो और विशेषकर मीडिया की भूमिका अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण रही है ।

उन्‍होंने सर्वप्रथम बीएचईएल कारपोरेशन द्वारा वर्ष 2024-25 में रू. 28339 करोड़ के राजस्‍व और रू. 725 करोड़ कर पूर्व लाभ को एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि बीएचईएल के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री के सदाशिव मूर्ति तथा बीएचईएल बोर्ड के वरिष्‍ठ अधिकारियों के कुशल नेतृत्‍व के कारण इस कठिन प्रतिस्‍पर्धात्‍मक वातावरण में बीएचईएल की यह उपलब्धि निश्चित तौर पर सभी कर्मचारियों के लिए गौरव का विषय है ।

उन्‍होंने वित्‍त वर्ष 2024-25 में भोपाल यूनिट द्वारा रू. 4278 करोड़ के टर्न ओवर और रू. 272 करोड़ के कर पूर्व लाभ पर चर्चा करते हुए कहा कि भोपाल यूनिट के सभी कर्मचारी हर तरह की चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं । उन्‍होंने आगे बताया कि वित्‍त वर्ष 2025-26 के निर्धारित रू. 4400 करोड़ का लक्ष्‍य भी भोपाल यूनिट निश्चित रूप से प्राप्‍त करेगा और इसके लिए सभी कर्मचारी प्रतिबद्ध हैं । उन्‍होंने रि-वर्क से पूरी तरह परहेज करने और प्रति कर्मचारी मूल्‍यवर्धन (Value Addition) के साथ साथ अधिक से अधिक कैश कलेक्‍शन पर जोर दिया । उन्‍होंने इस अवसर पर कहा कि बीएचईएल सामाजिक दायित्‍वों के प्रति भी पूर्णत: समर्पित है ।

कार्यक्रम में श्री गौतम मजूमदार, महाप्रबंधक (सीएमजी, पीएमजी, सीसी एवं डीटीजी) तथा अतिरिक्‍त प्रभार (मा.सं.) ने बीएचईएल, भोपाल के विकास और इसकी उपलब्धियों के लिए सभी स्‍टेक होल्‍डर को धन्‍यवाद दिया । श्री मजूमदार ने कहा कि भोपाल यूनिट कर्मचारियों के साथ साथ सभी स्‍टेक होल्‍डर्स के हितों की रक्षा के प्रति समर्पित और प्रतिबद्ध है ।

श्री आर के अग्रवाल, महाप्रबंधक (एसओएम) ने कार्य निष्‍पादन पर प्रस्‍तुतीकरण किया । उन्‍होंने वित्‍त वर्ष 2024-25 में बीएचईएल, भोपाल की प्रमुख उपलब्धियों के साथ साथ आगामी कार्ययोजना की भी जानकारी दी । श्री विनोदानन्‍द झा, अपर महाप्रबंधक (प्रचार एवं जनसंपर्क) ने अतिथियों को कार्यक्रम की रूप रेखा से परिचित कराया जबकि श्री संजय राजबंशी, उप प्रबंधक (प्रचार एवं जनसंपर्क) ने सभी का स्‍वागत किया ।

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

भेल के कस्तूरबा अस्पताल में डॉ. पोमिला सचदेवा का स्वागत

भेल भोपाल ।बुधवार को हेवी इलेक्ट्रिकल्स श्रमिक ट्रेड यूनियन (एमएमएस) और सहयोगी संगठन यूएमएस...

बीएचईएल का कौन बनेगा ईडी साक्षात्कार का इंतजार— जीएम हेड की लंबी कतार,यूनिट की कमान संभाल रहे जीएम हेड बन सकते ईडी— कंपनी में...

केसी दुबे भोपाल।महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में जल्द ईडी पद के साक्षात्कार...