भेल भोपाल।
देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जयंती के पावन अवसर पर मातृशक्ति को प्रेरणा स्वरूप अहिल्याबाई जी की जीवनी भेंट की गई। डा अमित देशमुख ने बताया कि त्याग, सेवा और न्याय की प्रतीक अहिल्याबाई जी का जीवन हमें सिखाता है कि सच्चे नेतृत्व में करुणा और नारी शक्ति का अपार बल होता है। अहिल्या बाई होलकर जी की 300 वीं जयंती पर उन्हें शत शत नमन।