— 195 करोड़ के ऑर्डर बुक, वित्तीय वर्ष 2024-25 के आंकडों का खुलासा
भेल भोपाल।

महारत्न कंपनी भेल ने शुक्रवार को सालाना नतीजे जारी कर दिए। जानकारों का कहना है कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024—25 में 504 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2023—24 में करीब 27350 करोड का टर्न ओवर भी किया है। साथ ही कंपनी की कुल आय 28804 करोड रुपए बताई जा रही है। बडी बात यह है कि कंपनी की आर्डन बुक पोजिशन 195 लाख करोड की है।
इसके साथ ही डिविडेंड की भी घोषणा की गई है। कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में बढ़ा है। यह 484 करोड़ से बढ़कर 513 करोड़ हो गया। भेल के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का एलान किया है। अगर कंपनी की सालाना आम बैठक (एजीएम) में इसे मंजूरी मिलती है, तो यह 30 दिनों के अंदर शेयर धारकों को दे दिया जाएगा।

