भेल भोपाल।
ऑल इंडिया बीएचईएल एम्पलाइज यूनियन संबद्ध निफ्टू के महासचिव एवं नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष रामनारायण गिरी द्वारा अवधपुरी क्षेत्र में निर्मित निजी स्पोर्ट्स क्लब एवं स्विमिंग पूल का उद्घाटन गोविंदपुरा की विधायक एवं राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने फीता काटकर किया। इनॉग्रेशन के पश्चात उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि अवधपुरी क्षेत्र में इस तरह का ये पहला स्पोर्ट्स क्लब एवं स्विमिंग पूल है। बच्चों के लिए भी अलग से स्विमिंग पूल बनाया गया है साथ ही स्नूकर, बैडबिंटन, आदि खेलों के साथ—साथ पार्टी के लिए स्थान भी उपलब्ध है निश्चित ही इसका लाभ इस क्षेत्र की जनता को मिलेगा। इस अवसर पर बीएचईएल के क्षेत्र के तमाम नेतागण,बीएचईएल के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी, ऑल इंडिया बीएचईएल एम्पलाइज यूनियन ऐबू संबद्ध निफ्टू के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर शुभकामनाएं दीं।