भोपाल
भेल की बीएचईई थ्रिफ्ट एंड के्रडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में पहली बार सर्वाधिक वोटो से श्रीमती निशा वर्मा ने जीत हालिस की है । उन्हें इस चुनाव में 1427 वोट मिले हैं जबकि उनकी साथी किरण ने 1168 वोट हासिल किये हैं । इसी तरह संस्था के अध्यक्ष बंसत कुमार भी 1210 वोट पाकर इस चुनाव में काफी उपर दिखाई दे रहे हैं ।
अलग-अलग पैनल से खड़े हुये दीपक गुप्ता 954,कमलेश नागपुरे 884,निशांत नंदा 871,आशीष सोनी 837,राजमल बैरागी 833,रजनीकांत चौबे 831,राजेश शुक्ला और रामनारायण गिरी 825-825 वोट हासिल किये । यह चुनाव एकदम उलट फैर वाले थे जो मतगणना में शुरू के दौर में आगे चल रहे थे वह अंतिम दौर में पीछे चले गये और हार का सामना करना पड़ा इस बार युवाओं का बेहतर प्रदर्शन रहा ।