भोजपाल महोत्सव मेले में आशा वैष्णव ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति
भोपाल
राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में नए साल के उपलक्ष्य में बुधवार को राजस्थान की सुप्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव नें सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुुरुआत राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी से की इसके बाद नगर में जोगी आया, मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी जैसे सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर कड़कड़ाती ठंड के बीच मेला मंच के सामने हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। बुधवार को नए साल के मौके पर लाखों की संख्या में शहरवासी मेला देखने पहुंचे।
मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास विरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मेला देखने भारी भीड़ पहुंच रही है। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि यह शहरवासियों को प्यार और आशीर्वाद है, जो भरपूर मिल रहा है। भोजपाल महोत्सव मेला शहरवासियों को जोडऩे और एक दूसरे से मेल-मिलाप कराने का काम कर रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि मेला 5 जनवरी तक चलेगा। इससे शहरवासियों को 5 दिन और घूमने फिरने, खरीदारी व मनोरंजन करने का मौका मिलेगा।
द ग्रेट जैमिनी सर्कस
मेले में चल रहा द ग्रेट जैमिनी सर्कस देखने बड़ी संख्या में परिवार के साथ शहरवासी पहुंच रहे हैं। तीन शो में चल रहे सर्कस में रशियन और अफ्रीकन कलाकार एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज करतब दिखा रहे हैं।
इनकी रात- दिन की मेहनत से होता है आयोजन
भोजपाल महोत्सव मेले में भेल जनसेवा समिति के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, सुनील साह, महेंद्र नामदेव, ज़ाहिद खान, दीपक बैरागी, देवेंद्र चौकसे, शैलेंद्र सिंह जाट, चन्दन वर्मा, विनय सिंह, अखिलेश नागर, केश कुमार शाह, आफताब सिद्दिकी, मधु भवनानी, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा, सुनील वैष्णव, वाहिद खान, गौरव जैन, सुभाष दरवई, आदि शामिल हैं।