भोपाल.
भेल जनसेवा समिति द्वारा आयोजित भोजपाल महोत्सव मेला टीम द्वारा रविवार को गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचने के लिए कम्बल का वितरण किया गया। मेला समिति द्वारा गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में 5 जगहों पर 500 कम्बल का वितरण किया गया। इस मौके पर इंदिरा नगर, चांदमारी बी सेक्टर, 100 क्वार्टर, 60 क्वार्टर, 50 क्वाार्टर के रहवासियों को कम्बल दिया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा नेता और मेला संयोजक विकास वीरानी और विशिष्ठ अतिथि मेला अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री हरीश कुमार राम, वीरेंद्र तिवारी रहे। बता दें कि भोजपाल महोत्सव मेला समिति द्वारा लगातार सामाजिक और समाज सेवा से जुड़े कार्यक्रम और आयोजन किए जाते रहे हैं।
इसी कड़ी में रविवार को कम्बल वितरण किया गया। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि आगे भी कम्बल वितरण के साथ ही अन्य सामाजिक पहल और आयोजन किए जाएंगे। बता दें कि भोजपाल महोत्सव मेला समिति द्वारा बीते वर्ष भेल दशहरा मैदान पर दो बड़े संतों की कथा कराई गई थी। इसमें मोटिवेशनल स्पीकर व भागवताचार्य जया किशोरी और जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज द्वारा नौ दिवसीय रामकथा की गई थी। इस मौके पर महेंद्र नामदेव, विनय सिंह, केश कुमार शाह, नरेश लश्करी (पिन्टू भाई), राहुल सिंह बांके, संदीप सहित भोजपाल महोत्सव मेला समिति के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

