भेल भोपाल।
बीएचईई थ्रिफ्ट सोसायटी के संचालक मंडल ने बीएचईएल भोपाल के कार्यपालक निदेशक एसएम रामनाथन से प्रशासनिक भवन में मुलाकात की व उन्हें भेल कारपोरेट में डायरेक्टर बनने पर बधाई दी। इस अवसर पर एसएम रामनाथन ने संस्था सदस्यों को वितरित किए जाने वाले कैलेंडर का विमोचन किया। संस्था अध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि सदस्यों के लिए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कैलेंडर का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर बसंत कुमार, राजेश शुक्ला, श्रीमती निशा वर्मा, आशीष सोनी, राजमल बैरागी, एवं रजनीकांत चौबे उपस्थित थे।