भोपाल
मंगलवार को बीएचईएल, बरखेड़ा स्थिालकत नेहरू बाल उद्यान में आने वाले आंगथुइ लिए खाने पीने की सभी सामग्री उपलब्ध कराने हेतु बीएचईएल लेडीज ऀक् अध्यक्ष श्रीमती रोजी उपाध्याय के नेतृत्व में वाटिका जलपान गृह की शात प्रारंभ हुई जिसका उदघाटन मुख्य अतिि श्रीमती संगीता रामनाथन ने किया ।
इस अवसर पर उपाध्यक्षा श्रीमती योगि,योगि श्रीमती अनुजा मजूमदार, श्रीमती प्री अग्रवाल, श्रीमती प्रीति दानी, श्रीमती मंजू पटेल सहित क्लब की सभी सदस्याएं उपस्थित थीं। ।