28.7 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeभेल न्यूज़क्या रंग लायेगी मोदी की गारंटी, अबकी बार 370 पार!

क्या रंग लायेगी मोदी की गारंटी, अबकी बार 370 पार!

Published on

भोपाल

आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधान मंत्री मोदी ने बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कटाक्ष कर चुनाव में एनडीए की वापसी 400 सीटों के साथ और बीजेपी की 370 सीटों पर जीत की गारंटी देश को दी है। आईए देखते हैं की इन दावों को ज्योतिष सूत्रों की नजर से। विपक्ष की 27 पार्टियों का इंडिया गठबंधन 18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में बना, हालांकि इस गठबंधन की कहानी नीतिश कुमार लिख रहे थे जो अब एनडीए में आ गए हैं,परंतु फिर भी कुछ राज्यों में इंडिया गठबंधन मिल कर चुनाव लड़ सकता है अगर सीटों का बटवारा राज्य की प्रमुख पार्टियों की सहमति से हो जाता है। इंडिया गठबंधन की लग्न वृश्चिक हैं और लग्नेश मंगल लग्न को चौथी दृष्टि से देख रहा है अर्थात फलदीपिका सूत्रों के अनुसार पार्टी अपनी यथाशक्ति से काम नहीं कर पाएगी औऱ अष्टमेष ग्रह बुध का भाग्य स्थान पर होना पार्टी में मतभेद विघटन तथा संकीर्ण सोच को भी दर्शाता है, और फिर कुंडली में आरूढ़ लग्न में वक्री शनि मरण कारका स्थान पर है जो इंडिया गठबंधन के इस चुनाव के बाद के अस्तित्व पर भी सवाल उठा रहा है । वर्तमान में शनि महादशा में शुक्र का अंतरा चल रहा है जो कि कभी भी शुभ फल नही दे पाता है चाहें शनि और शुक्र किसी भी भाव या अवस्था में क्यों न हो, ज्योतिष के ग्रंथ उत्तरकलामृत में इस दशा के संदर्भ में कई सूत्र दिए हैं जो यह बताते हैं कि कैसे देव नक्षत्र और यम नक्षत्र का आरंभ और अंत शनि और शुक्र द्वारा होता है इसलिए यह दोनों ग्रह दशा अन्तर दशा में विपरीत फल देते हैं।

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन
काँग्रेस पार्टी को लोकसभा के 2014 चुनाव में 44 और 2019 के चुनाव में भी सिर्फ 52 सीटों ही मिल पाई थीं । 2 जनवरी 1978 में कांग्रेस विभाजन कुंडली मीन लग्न की हैं तथा लग्नेश देव गुरु मृगशिरा नक्षत्र के चतुर्थ पदा में वक्रि गति में है, मृगशिरा अभिशापित नक्षत्र है और लग्न में केतु पार्टी में नेतृत्वहीनता और अस्थिरता को दर्शाता हैं। केंद्र में तीन पाप या अशुभ गृह सर्प योग का निर्माण कर रहे हैं तथा छटवे भाव का स्वामी जो विवाद औऱ आठवे भाव का स्वामी जो बाधाओं को दर्शाता है की युति या सूर्य और शुक्र की दशम भाव से लग्नेश गुरु पर दृष्टि होना पार्टी के लिये शुभ योग नहीं है । वर्तमान में गुरु महादशा में राहु का अन्तरा चल रहा है जो पार्टी के लिये कोई विशेष सीट वृद्धि के संकेत नहीं है पर हाँ क्योंकि गुरु नक्षत्र के चतुर्थ पदा मैं है इसलिए गुरु महादशा जो अपने अंतिम चरण में चल रही है,काँग्रेस को पिछले दो लोकसभा चुनावों से कुछ बेहतर परिणाम देने में सक्षम हो सकती हैं। बीजेपी की लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी 2014 में बीजेपी ने 31 प्रतिशत वोट शेयर से लोकसभा की 282 सीटों पर जीत हासिल की वहीँ 2019 में 37 प्रतिशत वोट शेयर से रिकार्ड 303 सीट पर विजय प्राप्त की। बीजेपी की पत्रिका 6 अप्रैल 1980 और समय 11.45 मिथुन लग्न हैं तथा लग्नेश भाग्य स्थान में कुंडली को बल प्रदान कर रहा है, तीन ग्रहो का पुष्कर आमसा में होना, शुभ गुरु मंगल योग और तीन जैमिनी सूत्रों से राज संबंध योग भी पार्टी के दिन-प्रतिदिन बढ़ते जन समर्थन को दर्शाता है । वर्तमान में चन्द्र महादशा में बुध का अंतरा चल रहा है, चन्द्र अरि भाव में नीच राशि में हैं तथा काल दिगबल चक्र के अनुसार दोनों ग्रहों का परस्पर विरोध रहता है, दशमांश चार्ट में भी चन्द्र लग्न से अष्टम भाव में निकृष्टतम स्थिति में है ।

कुल मिलाकर अप्रैल से जून 2024 के चुनाव अंतराल में बीजेपी का 370 सीटों पर जीतने का लक्ष्य ज्योतिषीय दृष्टिकोण से संपूर्ण होता नहीं दिख रहा है लेकिन 335 से 350 सीटें मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
सुभाष सक्सेना, ज्योतिषाचार्य, भोपाल

Latest articles

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

PMC: पुणे महानगरपालिका में काउंसलर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती 30 जून से 7 जुलाई तक करें आवेदन

PMC : पुणे महानगरपालिका (PMC) ने 2025 में काउंसलर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों को...

IND vs ENG:जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया का बड़ा फ़ैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के...

More like this

लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपाललापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण...

सांई स्थापना दिवस समारोह

भेल भोपालसांई स्थापना दिवस समारोह, भेल क्षेत्र के नरेला शंकरी स्थित सिदृध श्री सांई...