भेल भोपाल।
दादाजी धाम मंदिर के प्रांगण में पति की लंबी उम्र के लिए वट सावित्री व्रत सोमवार को मनाया गया। सुहागिन महिलाएं वटवृक्ष का पूजन करके पति की दीर्घायु व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई। इस दिन व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा करते हैं। यह पति की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य व हर तरह के कलह और संतापों का नाश करने वाली मानी जाती है। इस त्योहार को लेकर मान्यता है कि इस व्रत को रखने से परिवार के लोगों को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। सोमवार को सांय 5: 00 बजे से महिलाओं भक्तों द्वारा भगवान, गणेश जी,शिव जी, माता रानी भजन कीर्तन किए जिसमें वर्धमान सिटी, पटेल नगर एवं सिद्धार्थ लेक सिटी की महिलाएं ने शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।