भोपाल
भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) के आगामी चुनाव को लेकर व्यापारिक हलकों में सरगर्मी तेज हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए इस बार गोविंद गोयल और पाली आमने-सामने हैं। चुनावी प्रचार के शुरुआती दौर में गोविंद गोयल की स्थिति मजबूत मानी जा रही है ।
गोविंद गोयल लंबे समय से व्यापारिक संगठनों से जुड़े रहे हैं तथा व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों और व्यापारी हित में उठाए गए मुद्दों को लेकर व्यापारियों में सकारात्मक माहौल देखा जा रहा है। प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी उनके समर्थन में सामने आ रहे हैं। इसलिये इनकी जीत सूनिश्चित मानी जा रही है ।
दूसरी ओर अध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्याशी पाली भी अपने समर्थकों के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं, लेकिन संगठनात्मक पकड़ और जनसंपर्क के मामले में वे फिलहाल गोविंद गोयल से काफी पीछे नजर आ रहे हैं। चुनावी समीकरणों को लेकर व्यापारिक वर्ग में चर्चाओं का दौर जारी है। इसी को लेकर कई व्यापारी श्री गोयल के पक्ष में खुलकर समर्थन जता रहे हैं।
बीसीसीआई चुनाव में पहली बार ई-वोटिंग, मतदान पर रहेगी नजर इस बार बीसीसीआई चुनाव में पहली बार ई-वोटिंग प्रणाली अपनाई जा रही है, जिससे मतदान प्रक्रिया को लेकर व्यापारियों में उत्साह देखा जा रहा है। व्यापारिक वर्ग का मानना है कि इस चुनाव का परिणाम चेंबर की भविष्य की दिशा और व्यापारी हितों की नीतियों को तय करेगा। ऐसे में सभी की निगाहें मतदान और परिणाम पर टिकी हुई हैं। यह भी माना जा रहा है कि श्री गोयल सकारात्मक सोच के धनी है इसलिये उनके साथ बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग खुल कर सामने आ गया है ।
Read Also :- शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष के बीच घंटों चली चर्चा
