भोपाल ।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक भवन में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वकर्मा पूजा 2025 के अंतर्गत आयोजित 5-एस प्रतियोगिता (सेवा समूह) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ढलाई विभाग को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बीएचईएल भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रदीप कुमार उपाध्याय ने ढलाई विभाग के प्रतिनिधियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (फीडर्स एवं ट्रांसफार्मर–विनिर्माण, वाणिज्यिक एवं अनुरक्षण) रूपेश तैलंग, एसए डोंगरे तथा अपर महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष, एफवाईएम अनिल कुमार सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। अपने संबोधन में अधिकारियों ने कार्यस्थल पर स्वच्छता, सुरक्षा तथा सुव्यवस्थित कार्य संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि 5-एस प्रणाली न केवल कार्यकुशलता बढ़ाती है, बल्कि सुरक्षित एवं अनुशासित कार्य वातावरण के निर्माण में भी सहायक है। अधिकारियों ने कर्मचारियों को निरंतर सुधार, गुणवत्ता एवं उत्कृष्टता की दिशा में समर्पित भाव से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों ने इस सम्मान को टीमवर्क, अनुशासन और सतत सुधार की संस्कृति का परिणाम बताते हुए भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
