भोपाल।
राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान में रविवार को अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा द्वारा विशाल महासम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मंच से वक्ताओं ने सामाजिक न्याय, आरक्षण और संवैधानिक अधिकारों को लेकर सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया।
नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग को आज भी शिक्षा, रोजगार, प्रशासन और न्याय व्यवस्था में बराबरी का अधिकार नहीं मिल पा रहा है। संविधान में प्रदत्त अधिकारों का वास्तविक लाभ इन वर्गों तक पूरी तरह नहीं पहुंच रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
Read Also: महंगाई भत्ते से वंचित होने पर जताया आक्रोश कर्मचारियों का प्रदर्शन
महासम्मेलन के दौरान यह भी घोषणा की गई कि विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि यह सम्मेलन समानता, सामाजिक न्याय, सम्मान और सही प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर आयोजित किया गया है। संयुक्त मोर्चा ने स्पष्ट किया कि लंबे समय से लंबित सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। सम्मेलन में मौजूद लोगों ने एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
