भेल भोपाल।
समग्र क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज महासभा भोपाल मध्यप्रदेश एवं केंद्रीय क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज संगठन भारत के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय वर्चूवल शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी राज्यों से शिक्षकगण और सामाजिक बंधु शामिल हुए। वक्ताओं ने शिक्षा का महत्व, शिक्षा के माध्यम से श्रेष्ठ समाज और राष्ट्र का विकास आदि विषयों पर अपने सुझाव व्यक्त किए।
यह भी पढ़िए: बीएचईएल ने ईईपीसी इंडिया क्वालिटी पुरस्कार 2025 जीता
भोपाल से विशाखा ठाकरे,भिलाई से लीना वराठे, अरुणा फाटे, मुलताई से ममता धोटे द्वारा संचालन किया गया। कार्यक्रम में दंपति पाठक यशवंत राव कोसे सेवानिवृत्त शिक्षक, वसुंधरा कोसे सेवानिवृत्त शिक्षिका एवं प्रतिभा अड़लक, शिक्षिका का सम्मान संगठन के अध्यक्ष डॉ.खुशराज धोटे और विशाखा ठाकरे द्वारा किया गया।