भोपाल ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रुण यादव ने भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रदेश और केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने किसानों की अनदेखी, मंडी बोर्ड के आर्थिक संकट, भावांतर योजना की विफलता और कृषि तंत्र के निजीकरण की साजिश जैसे मुद्दों पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
यादव ने मांग की कि सरकार मंडी बोर्ड को बंद न करे, भावांतर योजना बंद कर एमएसपी लागू कराए। श्री यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी किसानों के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पार्टी सरकार के खिलाफ किसानों के हक में आंदोलन तेज करेगी और उनकी मांगों को पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे एकजुट होकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करें।

