भोपाल।
बिहार में विधानसभा चुनाव की वजह से भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल उद्घाटन अब तक नहीं हो सका था, लेकिन अब नवंबर महीने में मेट्रो पूरी तरह से कमर्शियल रन के लिए तैयार है। इस बीच कमिश्नर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बताया कि मेट्रो की सभी तकनीकी जांचें पूरी हो चुकी हैं और अब अंतिम तैयारियां चल रही हैं। उनकी टीम ने बताया कि मेट्रो का कमर्शियल संचालन भोपाल में पूरी तरह से तैयार रखा गया है। स्पेशल ट्रेन इंस्पेक्शन और अन्य अनुमतियाँ मिलने के बाद भी मेट्रो को चालू करने की औपचारिक घोषणा नहीं हो सकी थी।

सूत्रों के अनुसार, मेट्रो का पहला चरण 6.22 किलोमीटर के कॉरिडोर पर चलेगा। इसमें आयोध्या नगर से करोंद चौराहा तक के स्टेशन शामिल हैं। मेट्रो ट्रेनें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हैं, जिनमें अत्याधुनिक सुरक्षा, सिग्नलिंग सिस्टम और आरामदायक सुविधाएँ दी गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, अगर सब कुछ तय समय पर रहा तो नवंबर के अंतिम सप्ताह तक भोपाल मेट्रो यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी। वहीं, ट्रायल रन पहले ही पूरा हो चुका है। मेट्रो की पूरी तैयारी 31 मई से पहले ही पूरी कर ली गई थी।

