भोपाल।
राजधानी में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना समरधा टोल के पास हुई, जहाँ तेज रफ्तार से जा रही बाइक अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक तेज गति में थी और अचानक सड़क पर आए मोड़ के कारण चालक संतुलन नहीं बना सका। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके ।
यह भी पढ़िए: Bihar Election Result: तारापुर सीट पर चला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जादू, 45,000 से अधिक वोटों से जीते
