भोपाल।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना से अर्थव्यवस्था को निर्णायक गति मिल रही है। शाजापुर में छह नए औद्योगिक इकाइयों के भूमिपूजन के अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 384 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाले इन उद्योगों के शुरू होने से स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोज़गार पैदा होगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों के प्रसार से प्रदेश की आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा।
यह भी पढ़िए: राजधानी में कंपकपाने वाली पड़ी ठंड, तापमान में बड़ी गिरावट
