भोपाल ।
भोपाल के भदभदा ब्रिज से तालाब में छलांग लगाकर युवक ने सुसाइड कर लिया। छलांग लगाने से पहले उसने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर लिखा- मैं अपनी मर्जी से जान दे रहा हूं। किसी का कोई दबाव नहीं है। भदभदा पुल पर हूं। घटना गुरुवार की रात की है। शुक्रवार की सुबह शव तलाशने के बाद पीएम के लिए भेजा गया। दोपहर को बॉडी का पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस मृतक की सीडीआर की जांच करेगी। पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय हेमंत राय नेहरू नगर में रहता था। शादी पार्टियों में वीडियोग्राफी करने का काम करता था।
Read Also: बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले
इसी के साथ रातीबढ़ इलाके में नमकीन की दुकान का संचालन करता था। परिजन हेमंत की शादी के लिए लड़की तलाश कर रहे थे। परिवार में उसने कभी किसी परेशानी का जिक्र भी नहीं किया और आखिरी पोस्ट में भी सुसाइड का कारण नहीं लिखा है। मौत से पहले किया आखिरी वॉट्सऐप पोस्ट। लिहाजा आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि परिजन के डिटेल बयानों और सीडीआर जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
