8.8 C
London
Sunday, December 21, 2025
Homeभोपालभोपाल में मैरिज सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन मिलेंगे

भोपाल में मैरिज सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन मिलेंगे

Published on

भोपाल ।
भोपाल में मैरिज सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन ही मिलेंगे। लोग घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। निगम ने यह पहल की है। इस संबंध में निगम कमिश्नर संस्कृति जैन गुरुवार को बैठक भी कर चुकी हैं। कमिश्नर जैन ने अफसरों से कहा है कि लोगों को विवाह पंजीयन की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी कार्रवाई जल्दी पूरी करें। इस तरह होगी पूरी प्रक्रिया कमिश्नर जैन ने बताया मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। इसके लिए निगम की वेबसाइट पर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। फिर वार्ड में पदस्थ निगम कर्मचारी अपलोडेड दस्तावेजों के आधार पर स्थल पर जाकर पंचनामा आदि बनाएंगे और दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे।

इसके बाद डिजिटल मैरिज सर्टिफिकेट संबंधित व्यक्ति डाउनलोड कर सकेंगे। इस प्रक्रिया से नागरिकों को मैरिज सर्टिफिकेट के लिए निगम कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। घर बैठे ही मैरिज सर्टिफिकेट मिल जाएगा। होमपेज पर सिटीजन सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करें। यहां मैरिज रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर जानकारी और दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें। दस्तावेज अपलोड होते ही 1100 रुपए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। यह दस्तावेज लगेंगे दूल्हा-दुल्हन, माता-पिता और गवाहों के आधार कार्ड। शादी का कार्ड और जहां शादी हुई, वहां का प्रमाण पत्र।

Read Also: बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले

मैरिज शाखा के अधिकारी केवल दूल्हा-दुल्हन को ऑफिस बुलाएंगे। जोनल अधिकारी और एएचओ आवेदक के घर जाकर भौतिक सत्यापन करेंगे और प्रमाणपत्र देंगे। 50 दिन तक कोई भी शिकायत पेंडिंग न हो बैठक में कमिश्नर जैन ने अन्य कार्यों की समीक्षा भी की। कहा कि 50 दिन तक कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। उक्त अवधि में ही शिकायतों को निराकृत कर विलोपित कराएं अन्यथा संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि संपत्ति कर एवं बकाया करों विशेषकर बड़े बकायादारों से प्रभावी ढंग से करों की राशि वसूल की जाए। उन्होंने लीज रेंट की राशि भी सख्ती के साथ जमा कराने के निर्देश दिए।

Latest articles

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

More like this

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

प्रदेश का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेला, 13 दिन शेषअंगना पधारो महारानी, कालों की काल महाकाली से बांधा समा

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला में शुक्रवार...