भोपाल।
भेल भोपाल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति बुधवार को आयेगी । नीति आयोग के सदस्य पद्मभूषण विजय कुमार सारस्वत आयेंगे । उनके साथ भेल के चेयरमेन व मेनेजिंंग डायरेक्टर कोप्पु सदाशिव मूर्ति व भेल के डायरेक्टर एमएस रामानाथन भी आयेंगे । वह कारखाने का अवलोकन करेंगे । इस दौरान श्री सारस्वत वीपीडी प्लांट सहित अन्य कुछ ब्लॉकों में भी उद्वघाटन करेंगे । इसके लिये भेल कारखाने ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं । उच्चस्तरीय कारखाने के कई ब्लॉकों का भ्रमण करेंगे ।
